93+ Motivational Status Hindi And Motivational Quotes 2020



2 Line Motivational Status | Hindi Status | Latest Status | आपका स्वागत हे मेरी इस नयी पोस्ट में ऐसी पोस्ट आपको और कोई साइट में नहीं मिलेगी आज में आपके साथ Latest 2 Line Motivational Status शेयर कर रहा हु. Motivation हमारी लाइफ में बहुत इम्पोर्टेन्ट हे तो आप इस Famous 2 Line Motivational Status In Hindi को रीड करे और शेयर करे अपने दोस्तों के साथ और आप अपने Whatsapp में भी ऐड कर सकते हे और आप Facebook, Twitter और Social साइट में भी Share कर सकते हे.

Motivational Status Hindi, मोटिवेशनल हिंदी स्टेटस 

वक़्त कम है जितना दम है लगा दो, कुछ लोगो को मैं जगाता हूँ, कुछ लोगो को तुम जगा दो.
Motivational Status Hindi And Motivational Quotes, whatsapp status in hindi


जब कुछ Second की मुस्कराहट से तस्वीर अच्छी आ सकती है, तो हमेशा मुस्कुरा के जीने से ज़िन्दगी अच्छी क्यु नहीं हो सकती..!!
Motivational Status Hindi And Motivational Quotes, whatsapp status in hindi


अगर आप एक Pencil बन कर किसी की खुशिया नहीं लिख सकते, तो ..कोशिश करो की अच्छा Rubber बन के किसी के गम मिटा दो..!!
Motivational Status Hindi And Motivational Quotes, whatsapp status in hindi


अमीर इतने बनो की आप कितनी भी कीमती चीज़ को चाहो तब खरीद सको.. कीमती इतने बनो की इस दुनिया का कोई अमीर से अमीर भी आपको खरीद ना सके.!!
Motivational Status Hindi And Motivational Quotes, whatsapp status in hindi


दोस्त और दुश्मन को कभी विश्वास दिलाने की ज़रूरत नहीं होती.. क्योंकि.. दुश्मन कभी यकीन नहीं करेगा, और दोस्त कभी शक नहीं करेगा..!!
Motivational Status Hindi And Motivational Quotes, whatsapp status in hindi


ज़िन्दगी के लिए कभी भी ख़राब विचार आये, तो एक बात हमेशा याद रखना, तुम जो ज़िन्दगी जी रहे हो, वो भी किसी के लिए सपने जैसी होगी..!!
Motivational Status Hindi And Motivational Quotes, whatsapp status in hindi


समजे बिना किसीको पसंद मत करो, और समजे बिना किसीको खो भी मत देना, क्योंकि फ़िक्र दिल में होती है शब्दो में नहीं, और गुस्सा शब्दो में होता है दिल में नहीं..
Motivational Status Hindi And Motivational Quotes, whatsapp status in hindi


हर 1 रिश्ता 1 ‘मधपुड़े’ की तरह होता है, मीठा, मधुर… पर छेड़ो नहीं तब तक..!!
Motivational Status Hindi And Motivational Quotes, whatsapp status in hindi


तुम कितने भी अच्छे काम करो, कितने भी अच्छे बनो, ईमानदार बनो, पर दुनिया तो सिर्फ तुम्हारी एक गलती की ही राह में रहती है, So, Live with your way..!
Motivational Status Hindi And Motivational Quotes, whatsapp status in hindi


ज़िन्दगी में हमेशा सबकी जरुरत रखो, पर कभी किसी की कमी नहीं, क्योंकि, जरुरत और भी कोई पूरी कर सकता है, पर “किसी की कमी कोई पूरी नहीं कर सकता”


“ज़िन्दगी में धोके बड़ी आसानी से मिल जाते है… पर मौके नहीं….”


‘मुस्कुरा कर जो देखो तो सारा जहाँ हसीं दिख जाता है..’ वरना.. ‘भीगी आँखों से तो आईने में अपना चेहरा भी धुंधला नज़र आता है..’


आसानी से कुछ ना मिले तो उदास मत होना, मिल जायेगा सब तो फिर कोशिश क्या करोगे..? सपने सब हक़ीक़त नहीं होते, अगर होंगे सब हक़ीक़त तो फिर सपने क्या देखोगे..??


खुशिया मिलती नहीं मांगने से, मंज़िल मिलती नहीं राह पर रुक जाने से, भरोसा रखना खुद पर और भगवन पर, सब कुछ देता है वो सही वक़्त आने पर..


कोई तेरे साथ नहीं तो भी गम ना कर, दुनिया में खुद से बढ़कर कोई हमसफ़र नहीं होता..


कड़ी से कड़ी जोङते जाओ तो जंजीर बन जाती है॥ मेहनत पे मेहनत करो तो तक़दीर बन जाती है।


किस्मत से लड़ने में मजा आ रहा है दोस्तों ! ये मुझे जीतने नहीं दे रही, और हार मैं मान नहीं रहा !


कठोर परिश्रम कभी भी विफल नहीं होता है !!


यदि मनुष्य कुछ सीखना चाहे, तो उसकी प्रत्येक भूल कुछ न कुछ सीखा देती है।


यदि सफल होना चाहते हो, तो पहले अपने ‘अभिमान’ को नाश कर डालो ।


लोगों के साथ सलूक करते वक्त याद रखिये कि आप तर्कशील प्राणियों के साथ नहीं, बल्कि भावनात्मक प्राणियों के साथ काम कर रहे हैं ।


अवसर की प्रतीक्षा में मत बैठो । आज का अवसर ही सर्वोत्तम है ।


मूर्खों से तारीफ़ सुनने से बुद्धिमान की डांट सुनना ज्यादा बेहतर है।


एक सफल व्यक्ति बनने की कोशिश मत करो, बल्कि मूल्यों पर चलने वाले व्यक्ति बनो ।


उम्मीद और विश्वास का छोटा सा बीज, खुशियों के विशाल फलों से बेहतर और शक्तिशाली है।
2 Line Motivational Status for whatsapp
latest status


अपने मिशन में कामयाब होने के लिए आपको, अपने लक्ष्य के प्रति एकचित्त निष्ठावान होना पड़ेगा !!


डाली पर बैठे हुए परिंदे को पता है कि डाली कमज़ोर है फिर भी वो उस डाली पर है क्यो? क़्योकी उसको डाली से ज़यादा अपने पंख पर भरोसा है !!


सफलता खुशी की चाबी नहीं है। खुशी सफलता की चाबी है। आप जो कर रहे हैं उससे अगर आप प्यार करते हैं, तो आप जरूर सफल होंगे..।।


स्वयं के प्रति संतोष दूसरे के प्रति दया, इन्हीं दो पंखों से जीवन के आकाश को छु सकते हैं हम..||

Motivational Status In Hindi Hard work and success

मंजिल मेरे कदमों से अभी दूर बहुत है... मगर तसल्ली ये है कि कदम मेरे साथ हैं...!!!


जीवन मैं एक बार जो फैसला कर लो तो फिर पीछे मुड़कर मत देखना क्योंकि पलट कर देखने वाले इतिहास नहीं बनाते।


लगभग सभी लोग गरीबी से जूझ सकते हैं, लेकिन अगर आप किसी के चरित्र का परिक्षण करना चाहते हैं तो उसे शक्ति दीजिये।


मैं अपने दुश्मनों सेदोस्ती करके अपने दुश्मनों को खत्म नहीं कर रहा हूँ ?


ज्यादातर लोग उतने ही खुश रहते हैं जितना वो अपने दिमाग में तय कर लेते हैं !!


अगर कोई भी काम कोई व्यक्ति अच्छे से कर सकता है, तो मैं कहूँगा उसे करने दीजिये। उसे एक मौका दीजिये।
  • Latest Motivational Status
  • New Whatsapp Status In Hindi
  • Rajputana Attitude Status
दुनिया में किसी भी व्यक्ति के पास सफल "झूठ बोलने वाला " होने के लिए स्मरण शक्ति नहीं है।


"कुछ करने की इच्छा वाले व्यक्ति के लिए इस दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं है।


अगर पहले हम ये जन लें की हम कहाँ पर हैं और हम किस दिशा में जा रहे हैं, तो हमें क्या और कैसे करना चाहिए इसका बेहतर निर्णय कर सकते हैं।


एक रचनाशील व्यक्ति कुछ पाने की इच्छा से प्रेरित होता है ना कि औरों को हारने की.


अभी से वो होना शुरू कीजिये जो आप भविष्य में होंगे.


समस्याओं की अपेक्षा कीजिये और उन्हें नास्ते मैं खाइए.
new 2 Line Motivational Status
hindi status


नौजवान व्यक्ति को आगे बढ़ने के लिए उसे हर संभव तरीके से अपना विकास करना चाहिए, ऐसा कभी नहीं शक करना चाहिए की कोई उसके रस्ते में रुकावट हो सकता है.


जैसा की हमारी परिस्थितिया नयी हैं, हमें विचार करना चाहिए और तरीके से कम करना चाहिए।

Motivational Whatsapp Status In Hindi

ऐसे कार्य करें जिससे की आपको लगे कि आपके काम से अंतर आ रहा है. और अंतर आता भी है.


या तो आप दिन को चलते हैं या दिन आपको.


डर बिना उम्मीद के नहीं हो सकता और उम्मीद बिना डर के.


आप कभी नहीं जानते हैं कि आपके क्या प्रेरित कर दे.


आप जैक-पौट हिट करने का तबतक नहीं सोच सकते जब तक आप मशीन में कुछ सिक्के नहीं डालते.


बिना मेहनत के सिर्फ झंखाड़ उगते हैं.


आप प्रेरणा का इंतज़ार नहीं कर सकते. आपको खुद इसके पीछे जाना पड़ेगा.


जो खोजेगा वो पायेगा.Inspirational Status


आप कभी भी इतने बूढ़े नहीं हो सकते कि एक नया लक्ष्य ना निर्धारित कर सकें या एक नया सपना देख सकें.


जीतो ऐसे , जैसे कि तुम्हे इसकी आदत हो, हारो ऐसे जैसे कि आनंद उठाने के लिए एक बदलाव किया हो.


जितना कठिन संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी !!


आप अपनी साख इस बात से नहीं बना सकते कि आप क्या करने जा रहे हैं.


चीजें खुद नहीं होतीं , उन्हें करना पड़ता है !!


किसी वृक्ष को काटने के लिए आप मुझे छ: घंटे दीजिये और मैं पहले चार घंटे कुल्हाड़ी की धार तेज करने में लगाऊंगा .


जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं कि उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की.


इससे पहले कि सपने सच हों आपको सपने देखने होंगे !!

Latest Motivational Status Hindi

साधारण दिखने वाले लोग ही दुनिया के सबसे अच्छे लोग होते हैं : यही वजह है कि भगवान ऐसे बहुत से लोगों का निर्माण करते हैं.


सफलता एक घटिया शिक्षक है . यह लोगों में यह सोच विकसित कर देता है कि वो असफल नहीं हो सकते .


परिश्रम सौभाग्य की जननी है.
latest 2 Line Motivational Status
inspirational status in hindi


कोई काम शुरू करने से पहले, स्वयम से तीन प्रश्न कीजिये – मैं ये क्यों कर रहा हूँ, इसके परिणाम क्या हो सकते हैं और क्या मैं सफल होऊंगा. और जब गहरई से सोचने पर इन प्रश्नों के संतोषजनक उत्तर मिल जायें,तभी आगे बढें !!


तैयारी करने में फेल होने का अर्थ है फेल होने के लिए तैयारी करना.


जिसके पास धैर्य है वह जो चाहे वो पा सकता है.


व्यक्ति अकेले पैदा होता है और अकेले मर जाता है;और वो अपने अच्छे और बुरे कर्मों का फल खुद ही भुगतता है; और वह अकेले ही नर्क या स्वर्ग जाता है.


कोई व्यक्ति अपने कार्यों से महान होता है, अपने जन्म से नहीं.


जब आप किसी काम की शुरुआत करें , तो असफलता से मत डरें और उस काम को ना छोड़ें. जो लोग इमानदारी से काम करते हैं वो सबसे प्रसन्न होते हैं.


जैसे ही भय आपके करीब आये , उसपर आक्रमण कर उसे नष्ट कर दीजिये.


हमें भूत के बारे में पछतावा नहीं करना चाहिए, ना ही भविष्य के बारे में चिंतित होना चाहिए ; विवेकवान व्यक्ति हमेशा वर्तमान में जीते हैं.

Famous Motivational Status In Hindi

एक उत्कृष्ट बात जो शेर से सीखी जा सकती है वो ये है कि व्यक्ति जो कुछ भी करना चाहता है उसे पूरे दिल और ज़ोरदार प्रयास के साथ करे.


एक श्रेष्ठ व्यक्ति कथनी में कम ,करनी में ज्यादा होता है.


मैं सुनता हूँ और भूल जाता हूँ , मैं देखता हूँ और याद रखता हूँ, मैं करता हूँ और समझ जाता हूँ.


सारस की तरह एक बुद्धिमान व्यक्ति को अपनी इन्द्रियों पर नियंत्रण रखना चाहिए और अपने उद्देश्य को स्थान की जानकारी, समय और योग्यता के अनुसार प्राप्त करना चाहिए.


सफलता पहले से की गयी तयारी पर निर्भर है,और बिना ऐसी तयारी के असफलता निश्चित है.


हर एक चीज में खूबसूरती होती है, लेकिन हर कोई उसे नहीं देख पाता.


यह बात मायने नहीं रखती की आप कितना धीमे चल रहे हैं, जब तक की आप रुकें नहीं.


प्रसन्नता पहले से निर्मित कोई चीज नहीं है..ये आप ही के कर्मों से आती है.


बड़ा सोचो , जल्दी सोअचो , आगे सोचो . विचारों पर किसी का एकाधिकार नहीं है .


फायदा कमाने के लिए न्योते की ज़रुरत नहीं होती .


समय सीमा पर काम ख़तम कर लेना काफी नहीं है ,मैं समय सीमा से पहले काम ख़तम होने की अपेक्षा करता हूँ .


महानता कभी ना गिरने में नहीं है, बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है.


उस काम का चयन कीजिये जिसे आप पसंद करते हों, फिर आप पूरी ज़िन्दगी एक दिन भी काम नहीं करंगे.


अपनी क्षमताओं को जान कर और उनमे यकीन करके ही हम एक बेहतर विश्व का नित्मान कर सकते हैं.


हमारे स्वप्न विशाल होने चाहिए . हमारी महत्त्वाकांक्षा ऊँची होनी चाहिए . हमारी प्रतिबद्धता गहरी होनी चाहिए और हमारे प्रयत्न बड़े होने चाहिए . रिलायंस और भारत के लिए यही मेरा सपना है .


यदि आप दृढ संकल्प और पूर्णता के साथ काम करेंगे तो सफलता ज़रूर मिलेगी.


विश्वास वो शक्ति है जिससे उजड़ी हुई दुनिया में भी प्रकश किया जा सकता है.


तीन चीजें जादा देर तक नहीं छुप सकती, सूरज, चंद्रमा और सत्य.


हम जो सोचते हैं , वो बन जाते हैं.


आँख के बदले में आँख पूरे विश्व को अँधा बना देगी.


पहले वो आप पर ध्यान नहीं देंगे, फिर वो आप पर हँसेंगे, फिर वो आप से लड़ेंगे, और तब आप जीत जायेंगे.


मैं अकेली हूँ , लेकिन फिर भी मैं हूँ.मैं सबकुछ नहीं कर सकती , लेकिन मैं कुछ तो कर सकती हूँ, और सिर्फ इसलिए कि मैं सब कुछ नहीं कर सकती , मैं वो करने से पीछे नहीं हटूंगी जो मैं कर सकती हूँ.


यदि हम अपने काम में लगे रहे तो हम जो चाहें वो कर सकते हैं.


क्रोध को पाले रखना गर्म कोयले को किसी और पर फेंकने की नीयत से पकडे रहने के सामान है; इसमें आप ही जलते हैं.


व्यक्ति अपने विचारों से निर्मित एक प्राणी है, वह जो सोचता है वही बन जाता है.


खुद वो बदलाव बनिए जो दुनिया में आप देखना चाहते हैं.


भले ही आप कपडे पहनने में लापरवाह रहिये पर अपनी आत्मा को दुरुस्त रखिये.


यदि आप सच कहते हैं, तो आपको कुछ याद रखने की जरूरत नहीं रहती.


अवसर के बिना काबिलियत कुछ भी नहीं है.


अगर आप चाहते हैं कि कोई चीज अच्छे से हो तो उसे खुद कीजिये.

Read Related Post
  • Hindi Attitude Status
  • Yaari Dosti Attitude Status
  • FB Status In Hindi
  • Dosti Status In Hindi
  • Mahakal Status In Hindi
  • Amazing Whatsapp Status
  • Relationship Status In Hindi
आपको मेरा ये नया स्टेटस कलेक्शन केसा लगा ये मुझे कमेंट के जरिये बता सकते हे और इस साइट को Bookmark कर लीजिये ताकि आपको हर रोज नए Whatsapp Status मिल सके.  LifeQuoteses

Comments

Popular posts from this blog

195+ Best Happy Birthday Wishes, Whatsapp Status, Shayari

101+ Attitude Status In English For Whatsapp [Fresh And Latest]

ha mera har lamha chura liya aapne