[71+] Sad Life Status In Hindi, Zindagi Status In Hindi, Life Quotes

Sad Life Status In Hindi | Zindagi Status | Hindi Status | आपका स्वागत हे मेरी इस नयी पोस्ट में इस पोस्ट में आपके साथ में अपना बेस्ट कलेक्शन शेयर करने वाला हु जैसा आपने किसी और साइट में नहीं देखा होगा ये हे मेरा best  sad  life  status  in  hindi  तो आप इसको रीड करे और अपने दोस्तों के साथ ये latest  sad  life  status  in  hindi  को शेयर करे और आप इसको whatsapp  में भी स्टेटस रख सकते हे और facebook  और सभी साइट्स में शेयर कर सकते हे.

Sad Life Status In Hindi | बेस्ट व्हाट्सप्प स्टेटस इन हिंदी 

बहुत मुश्किल है समझना ज़िंदगी को,
जब से मिली है हर पल बदल रही है !!
Sad Life Status


कितनी भूकि होती है गरीब की ज़िन्दगी,
गरीब के बच्चों के बचपन को भी खा जाती है !!
Sad Life Status


अजीब दस्तूर है ज़माने का,
अच्छी यादें पेनड्राइव में और बुरी यादें दिल में रखते है !!
Sad Life Status


कुछ लोग उसे पुरानी अलमारी समझते है,
बूढी माँ को माँ नहीं, एक बीमारी समझते है !!
Sad Life Status


खूबसूरती से धोखा न खाइये जनाब,
तलवार कितनी भी खूबसूरत क्यों न हो, मांगती तो खून ही है !!
Sad Life Status


जो लिबासों को बदलने का शौक रखते थे,
आखिरी वक्त पे कह भी न पाये की कफन ठीक नहीं है !!
Sad Life Status

sad life hindi shayari

सच की हालत किसी तवायफ सी है,
तलबगार बहुत है पर तरफदार कोई नहीं !!


अजीब सौदागर है ये वक़्त भी,
जवानी का लालच दे के बचपन ले गया !!


अहसास सबको होता है मगर,
कोई मेहसूस करता है तो कोई समज नहीं पाता !!


एक धोखे से भी हिल जाती है जमीन ऐतबार की साहिब,
ज़िन्दगी तबाह करने के लिए भूकंप आए जरूरी तो नहीं !!


एक बचपन का जमाना था जिसमे खुशियों का खजाना था,
चाहत चांद पाने की थी पर दिल तितली का दीवाना था !!

sad status in hindi for life partner

अगर आप अपनी ज़िन्दगी से प्यार करते है तो वक़्त मत बरबाद करे,
क्योंकि वो वक़्त ही है जिससे ज़िन्दगी बनी होती है !!.


नाकामियों ने और भी सरकस बना दिया,
इतने हुए जलील की खुददार हो गए !!


कई रिश्तो को परखा तो नतीजा एक ही निकला,
जरूरत ही सबकुछ है, मोहब्बत कुछ भी नहीं है !!


चोट है, ज़ख्म़ है, तोहमत है, बेवफाई है,
बचपन के बाद इम्तहान कड़ा होता है !!


मुकद्दर की लिखावट का एक ऐसा भी कायदा हो,
देर से किस्मत खुलने वालों का दुगुना फायदा हो !!


जो व्यस्त थे वो व्यस्त ही निकले,
वक्त पर फ़ालतू लोग ही काम आये !!

sad life quotes in hindi with images

जिसकी कोई गारंटी नहीं उसका नाम है जिन्दगी,
जिसकी गारंटी है उसका नाम है मौत !!


गहरी बाते समझने के लिए गहरा होना जरुरी है,
और गहरा वही हो सकता है जिसने गहरी चोटें खायी हो !!


कुछ रिश्तो में इन्सान अच्छा लगता है,
और कुछ इन्सानो से रिश्ता अच्छा लगता है !!


मौत से कैसा डर वो तो मिनटों का खेल है,
आफत तो जिंदगी है जो बरसों चला करती है !!


जिंदगी, मैं भी मुसाफ़िर हूँ तेरी कश्ती का,
तू जहाँ मुझसे कहेगी मैं उतर जाऊँगा !!


मैं किसी से बेहतर करु, क्या फर्क पड़ता है,
मै किसी का बेहतर करू, बहुत फर्क पड़ता है !!


कहानी‬ खत्म हो तो कुछ ऐसे खत्म हो,
की लोग रोने लगे, ‪तालियाँ‬ बजाते बजाते !!


कैसे करू भरोसा गैरो के प्यार पर,
अपने ही मजा लेते अपनो की हार पर !!

sad life status in hindi images

इश्क कर लीजिये बेइंतहा किताबो से,
एक यही है जो अपनी बातो से पलटा नहीं करती !!


हमे दुवाए दिल से मिली है,
कभी खरीदने को जेब में हाथ नहीं डाला !!


अजीब ख्वाहिशो का ज़लज़ला है घर-घर में,
आजकल किसी के पांव सिमटते ही नहीं है चादर में !!


जिंदगी के मजे लेना सीखो,
वक्त तो तुम्हारे मजे लेता ही रहेगा !!
Hindi Romantic Status


मुकद्दर में रात की नीद नहीं तो क्या हुआ,
जब मौत आयेगी तो जी भरके सो लेंगे !!


स्वार्थ से रिश्ते बनाने की कितनी भी कोशिश करो यह बनेगा नहीं,
और प्यार से बने रिश्ते को तोड़ने की कितनी भी कोशिश करो यह टूटेगा नहीं !!


दो गज ही सही मालिक तो हुँ,
ऐ मौत तुने तो मुझे जमींदार बना दिया !!


इंसान तब समझदार नहीं होता जब वो बड़ी -बड़ी बाते करने लगे,
बल्कि समझदार तब होता है जब वो छोटी-छोटी बातें समझने लगे !!


चलो सो जाते है फ़िर किसी सच की तलाश में,
सुबह फ़िर इस झूठी दुनिया का दीदार करना है !!

sad status in hindi for life 2 line image

जब तक हम ये जान पाते हैं कि ज़िन्दगी क्या है,
तब तक ये आधी ख़तम हो चुकी होती है !!


मुस्कराना हर किसी के बस की बात नहीं है,
मुस्करा वो ही सकता है जो दिल का अमीर हो !


सबक तो बहुत सिखाया तूने ए जिन्दगी,
शुक्रिया है की किसीका दिल दुखाना नहीं सिखाया !!


जो झुकते है ज़िन्दगी में वो बुज़दिल नहीं होते...
यह हुनर होता है उनका हर रिश्ता निभाने का !!


हजारों मिठाइया चखी है ज़माने में,
ख़ुशी के आंसू से मीठा कुछ भी नहीं है !!


पल फुर्सतो के जिन्दगी से छांट लेते है,
चलो ना थोड़ी खुशियाँ, थोड़े आंसू बाँट लेते है !!


रिश्ता खत्म करने से मोहब्बत कम नहीं होती,
लोग तो उन्हे भी याद करते है जो दुनिया छोङ जाते है !!


ऐसा जीवन जियो की अगर कोई आपकी बुराई भी करे,
तो कोई उस पर विश्वास ना करे !!


उदास रहता है मोहल्ले में बारिशों का पानी आजकल,
सुना है कागज के नाव बनाने वाले बच्चे बङे हो गए है !!


आज़मा ले मुझको थोडा और ए खुदा,
तेरा बंदा बस बिखरा है, अब तक टूटा नहीं है !!

Latest Sad Life Status In Hindi For FB

हक़ीक़त जिंदगी की ठीक से जब जान जाओगे,
ख़ुशी में रो पड़ोगे और ग़मो में मुस्कुराओगे !!


भला क्या कहेंगे लोग ?
यही सोचना है सबसे बड़ा रोग !!


जिन्दगी के सफर से बस इतना ही सबक सीखा है,
सहारा कोई कोई ही देता है और धक्का देने को हर शख्स तैयार बैठा है !!


कर्मो से ही पहेचान होती है इंसानो की...
महंगे कपड़े तो पुतले भी पहनते है दुकानो में !!


रात भर चलती रहती है उंगलिया मोबाइल पर,
किताब सीने पे रखकर सोये हूए एक जमाना हो गया !!


कडवा सच- जो अंदर से मर जाते है ना,
वही दूसरो को जीना सिखाते है !!

Read Related Post:
  • Attitude Status In Hindi
  • Break Up Status In Hindi
  • Broken Heart Status
  • Whatsapp Status About Life
  • Love Status In Hindi
  • Miss You Status For Boyfriend
  • Cute Love Status In Hindi
आपको मेरा ये New Sad Status In Hindi केसा लगा ये मुझे कमेंट के जरिये बता सकते हे और इस साइट को Bookmark कर लीजिये ताकि आपको हर रोज नए व्हाट्सप्प स्टेटस मिल सके. LifeQuoteses

Comments

Popular posts from this blog

195+ Best Happy Birthday Wishes, Whatsapp Status, Shayari

101+ Attitude Status In English For Whatsapp [Fresh And Latest]

ha mera har lamha chura liya aapne