135+ Best FB Status In Hindi, Facebook Status In Hindi 2020
FB Status In Hindi | फेसबुक स्टेटस इन हिंदी | मेरी नयी पोस्ट में आपका स्वागत हे। इस पोस्ट में आपके साथ में अपना नया कलेक्शन शेयर कर रहा हु जो हे Facebook Status Love हे जो मेने स्पेसल आपके लिए बनाया हे तो आप इस पोस्ट को एन्जॉय करे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल में शेयर करे।















Related Post:

Read More...Cute Whatsapp Status
नसीब अच्छे ना हो तो खूबसूरती का कोई फायदा नही, दीलो के शहेनशाह अकसर फकीर होते है..
Related Post:
Top FB Status In Hindi, बेस्ट फेसबुक स्टेटस इन हिंदी (2020)
यहाँ सब ख़ामोश है कोई आवाज़ नहीं करता, सच बोलकर कोई किसी को नाराज़ नहीं करता..

क्या मिजाज ए मोसम है यारो हम कुलर ठीक करवा रहे है, और आज जरुरत फिर से हीटर की है..

तू Reply नही दे रही उस का मतलब ये नही की Attitude है तेरे में ,, तुझे डर है की तू मुझसे प्यार ना कर बैठे..

वक़्त के पंजे से बचकर कोई कहां गया है, मिट्टी से पूछिये सिकंदर कहां है..

एक मशविरा चाहिए, ख़ुदकुशी करूं या इश्क..

शब्दों को होठो पर रखकर दिल के भेद ना खोलो, मैं आँखों से सुन सकता हूँ तुम आँखों से बोलो..

न किसी से दुश्मनी है सबसे अपनी यारी, तेरी शौतन तो पट गयी चल अब तेरी बारी..

हवा से कह दो कि खुद को आजमा के दिखाये, बहुत चिराग बुझाती है, एक जला के दिखाये..

नींद से मेरा ताल्लुक़ ही नहीं बरसों से; ख्वाब आ आ के मेरी छत पे टहलते क्यों हैं..


इन्सान दीवारें बनाता है और उसके बाद यह सोचकर परेशान.. होता रहता है कि दीवार के पीछे क्या हो रहा है..

पहुँच गये हैं कई राज़ मेरे, ग़ैरों के पास, मशवरा कर लिया था इक रोज़ अपनों के साथ..

सामान बाधें हुए इस सोच में गुम हुँ, जो कही के नही रहते वो कहाँ जाते है..

ये जो चाँद है न, तेरी चूडी का अक्श लगे है...

साला सोचा था शाम तक मैच और दारू चलेगी , अब लग रहा है सिर्फ दारू चलेगी मैच नहीं..

ख़ामोशी से भी कर्म होते हैं मैंने देखा है.. पेड़ो को छाया देते हुए..

मेरी तकदीर को बदल देंगे मेरे बुलंद इरादे, मेरी किस्मत नहीं मोहताज मेरे हाँथों कि लकीरों कि
जब इश्क और क्रांति का अंजाम एक ही है.. तो राँझा बनने से अच्छा है, भगत सिंह बन जाओ..

कभी भूल के भी मत जाना मुहब्बत के जंगल मे.. यहाँ सांप नहीँ हम सफर डसा करते है..
new fb status in hindi
तुझे बरबाद कर दूँगी अभी भी लौट जा वापिस.. मुझे क़ातिल भी कहते है मुहब्बत नाम है मेरा..
उन पंछियों को कैद में रखना आदत नही हमारी, जो हमारे दिल के पिंजरे में रहकर गैरों के साथ उड़ने का शौक रखते हों..
GF कहती है कि अकेला है तु मगर, मोहल्ले की लडकिया कहती है कि लाखो मे एक है तू ..
Related Post:
- Happy Status In Hindi
- Amazing Whatsapp Status
- Attitude Status In Hindi
- Relationship Status in Hindi
आज तोहफा लाने निकला था शहर में तेरे लिए, कम्बखत खुद से सस्ता कुछ ना मिला..
सड़क कितनी भी साफ हो धूल तो हो ही जाती है, इंसान कितना भी अच्छा हो भूल तो हो ही जाती है..
हुकुमत वो ही करता है जिसका दिलो पर राज हो.. वरना यूँ तो गली के मुर्गो के सर पे भी ताज होता है..
दवा की तरह खाते जाइए, गालियाँ बुजुरगों की, जो अच्छे फल हैं, उनका जायका अच्छा नहीं होता..
Best Attitude Status In Hindi With HD Images
हम दिल पर पत्थर रख के तुम्हे गोली मार देंगे.. जब दुशमन पत्थर मारे तो उसका जवाब फुल से दो.. पर वो फुल उसकी कबर पर होना चाहिये..
ऐसा नहीं है कि मुझमें कोई एब नहीं है.. पर सच कहता हूँ मुझमे कोई फरेब नहीं है..
चाहता तो हूँ की ये दुनिया बदल दूँ पर इस ज़िन्दगी के, जुगाड़ में फुर्सत नहीं मिलती दोस्तों..
कुछ लौग ये सोचकर भी मेरा हाल नहीं पुँछते.. कि यै पागल दिवाना फिर कोई शैर न सुना देँ..
दिल में छुपा के रखी है, लड़कपन कि चाहतें, दोस्तों से जरा कह दो, अभी बदला नही हूँ मैं..
सब्र का बाँध टूटेगा, तो फ़ना कर के रख दूंगा, दुश्मन से जरा कह दो, अभी गरजा नही हूँ मैं.
मुश्किलें जरुर है, मगर ठहरा नही हूँ मैं, मंज़िल से जरा कह दो, अभी पहुंचा नही हूँ मैं.
latest fb status in hindi
युं ही हम दिल को साफ़ रखा करते थे, पता नही था की किमत चेहरों की होती है..
कितने दूर निकल गए, रिश्तो को निभाते निभाते.. खुद को खो दिया हमने, अपनों को पाते पाते..
एक सवेरा था जब हँस कर उठते थे हम और आज कई बार, बिना मुस्कुराये ही शाम हो जाती है..
मंदिर में फूल चढ़ा कर आए तो यह एहसास हुआ कि, पत्थरों को मनाने में, फूलों का क़त्ल कर आए हम।
हंसने की इच्छा ना हो तो भी हसना पड़ता है.. कोई जब पूछे कैसे हो तो मजे में हूँ कहना पड़ता है..
पैदा तो में भी शरीफ हुवा था, पर शराफत से अपनी कभी नही बनी..
हम ना बदलेंगे वक्त की रफ़्तार के साथ, हम जब भी मिलेंगे अंदाज पुराना होगा..
उससे कह दो कि मेरी सज़ा कुछ कम कर दे, हम पेशे से मुज़रिम नहीं हैं बस गलती से इश्क हुआ था..
fb status in hindi attitude
हमसे मोहब्बत का दिखावा न किया कर, हमे मालुम है तेरे वफा की डिगरी फर्जी है..
मेरी तन्हाई का मेरा सोंख न समजना, बहोत प्यार से दिया हे तोहफा किसीने..
खर्च भी बहुत किया ए दोस्त, पर दुनिया मे गिनती सिर्फ नोटों की हुई..
अमीर तो हम भी बहुत थे, पर दॊलत सिर्फ दिल की थी..
पढ़ रहा हुं मैं इश्क की किताब अगर बन गया वकील तो, बेवफओं की खैर नही..
ख्वाहिश नहीं मुझे मशहुर होने की.. आप मुझे पहचानते हो बस इतना ही काफी हैं।
दुश्मन के सितम का खौफ नहीं हमको, हम तो दोस्तों के रूठ जाने से डरते हैं..
Best Attitude Status For Whatsapp And Facebook
खून अभी वो ही है ना ही शोक बदले ना ही जूनून, सून लो फिर से, रियासते गयी है रूतबा नही, रौब ओर खोफ आज भी वही हें..
यही तो मज़बूरी है यारों पत्तों में जेक और लाइफ में ब्रेक लगती है, तब ना इक्का काम आता है ना सिक्का..
मुझमे खामीया बहुत सी होगी मगर एक खूबी भी है.. मे कीसी से रीश्ता मतलब के लीये नही रखता..

सिर्फ तूने ही कभी मुझको अपना न समझा, जमाना तो आज भी मुझे तेरा दीवाना कहता है..
तू रूठा रूठा सा लगता है कोई तरकीब बता मनाने की , मैं ज़िन्दगी गिरवी रख दूंगा तू क़ीमत बता मुस्कुराने की..
कोई नही आऐगा मेरी जिदंगी मे तुम्हारे सिवा, एक मौत ही है जिसका मैं वादा नही करता..
fb status in hindi sad
पथ्थर समझ के हमें मत ठुकराओ, कल हम मंदिर में भी हो सकते हैं..
मैं खुल के हँस रहा हूँ फकीर होते हुए, वो मुस्कुरा भी ना पाया अमीर होते हुए..
Read More...Cute Whatsapp Status
गुज़र गया वो वक़्त जब तेरी हसरत थी मुझको, अब तू खुदा भी बन जाए तो भी तेरा सजदा ना करूँ…
नहीं चाहिए कुछ भी तेरी इश्क़ कि दूकान से, हर चीज में मिलावट है बेवफाई कि..
नसीब अच्छे ना हो तो खूबसूरती का कोई फायदा नही, दीलो के शहेनशाह अकसर फकीर होते है..
दिली तमन्ना है कि मैं भी अपनी पलकों पे बैठाऊँ तुझको, बस तू अपना वजन कम करले, तो मेरा काम आसान हो जाए..
वो शख़्स जो झुक के तुमसे मिला होगा, य़कीऩन उसका क़द तुमसे बड़ा होगा..
fb status in hindi dosti
ख्वाहिशों को जेब में रखकर निकला कीजिये जनाब; खर्चा बहुत होता है मंजिलों को पाने में..
ए खुदा रखना मेरे दुष्मनो को भी मेहफूज, वरना मेरी तेरे पास आने की दुवा कौन करेगा..
चप्पल छोटी हो जाए तो पाँव में नहीं आती; और गर्लफ्रेंड मोटी हो जाए तो बाहों में नहीं आती..
कमाल तेरे नखरे, कमाल का तेरा स्टाइल है; बात करने की तमीज नहीं, और हाथ में मोबाइल है..
तुम्हारी बादशाह बनने की ख्वाइश ऐसी अलबेली हे की, जेसे राजा भोज बने गंगू तेली..
मैं झुक गया तो वो सज़दा समझ बैठे, मैं तो इन्सानियत निभा रहा था, वो खुद को ख़ुदा समझ बैठे..
हम उस ऊंचाई पर हे जहा तुम्हारे सर से ज्यादा उंचाई पर हमारे पांव रहते हे..
fb status in hindi love attitude
मत पुछो यारो हमने भी, कैसे कैसे चेहरे देखे हैँ, जो खुद ही जीत नही पाते,वो हमे हराने निकले हैँ..
खामोश बैठें तो लोग कहते हैं उदासी अच्छी नहीं.. ज़रा सा हँस लें तो मुस्कुराने की वजह पूछ लेते हैं..
हम जिस्म नही, रूह को बस मे कर्नेका सौक रखते है, उजालो मे नही अँधेरो मे सवारते है.
जो लोग अच्छे वक्त मे बड़ा भाव खाते है.. वो लोग बुरे वक्त मे वडा-पाव खाते है..
अच्छे दोस्तोँ की तलाश तो कमजोर दिल वालोँ को होती है, बडे दिल वाले तो हर दोस्त को अच्छा बना लेते हैँ..
चूल्हे पे रखा तवा गर्म है वाह-वाह चूल्हे पे रखा तवा गर्म है; आज कल की लड़कियों से ज़्यादा तो लड़कों में शर्म है!
इस जमाने में किसी से भी वफ़ा की उम्मीद मत करना क्योंकि, वो वक़्त और ही था जब मकान 'कच्चे मगर लोग 'सच्चे हुआ करते थे
fb status in hindi friends
तुम जिन्दगी की वो कमी हो जो जिन्दगी भर रहेगी..
मेरी आँखों में छुपी उदासी को महसूस तो कर.. हम वह हैं जो सब को हंसा कर रात भर रोते है..
शादी करंट के तार की तरह होती हैं सही जुड़ जाये तो, सारा जीवन रोशन और गलत जुड़ जाये तो जिंदगी भर झटके..
पगली तेरे सिवा में चॉकलेट तक किसी को ना दू, दिल तो बहोत दूर की बात है..
अगर आखिर मे जुदाई ही होनी थी तो उसने मिलाया ही क्यों; कभी कभी तो लगता है कही उस उपरवाले को खेलने का शौक तो नही..
हर आदमी अपनी जिंदगी में हीरो है, बस फर्क इतना ही है की, उसकी फिल्म कभी रिलीज़ नहीं होती..
अगर समझ पाते तुम मेरी चाहत की इन्तहा तो, हम तुमसे नही, तुम हमसे मुहब्बत करते..
अपनी भूख का इलज़ाम उस खुदा को ना दे, वो माँ के पेट में भी बच्चे को पाल देता है..
fb status in hindi new
कमबख्त दिल तैयार ही नहीं होता उसे भूलने के लिए, मै उसके आगे हाथ जोड़ता हूँ और वो मेरे पाँव पड़ जाता है..
अजीब चलन है दुनिया का दीवारों में आये दरार तो दीवारें गिर जाती हैं, पर रिश्तों में आये दरार तो दीवारे खड़ी हो जाती हैं..
तुम्हारे साथ बिताये गए एक 2 पल को, अपनी अल्फाजों में यूँ ही बया करना.
ना तो शायर हूँ मैं और न ही शायरी से मेरा कोई, वास्ता है बस शौक बन गया है..
कौन कमबख्त कहता है, लड़के सोचते कम हैं, लड़की एक बार मुस्करा कर तो देखे, शादी से लेकर बच्चों तक के नाम सोच लेते हैं..
दिल चुराना शौख नही, पैशा हे मेरा, कया करे Statųs ही कुछ एसा हे मैरा..
जो भी आता है एक नयी चोट देकर चला जाता है.. मैं मजबूत बहुत हूँ लेकिन पत्थर तो नही..
fb status in hindi shayari
जिंदगी जब मायूस होती है, तब ही ये महसूस होती है..
हम उनको मनाने जायेंगे, उनकी उम्मीद ग़ज़ब की है; वे खुद चलकर आयेंगे, हमारी भी जिद्द ग़ज़ब की है..
टेक्नोलॉजी की क्या बात करते हो जनाब.. आजकल मोहब्बत भी ओनलाइन हो जाती है..
मोहब्बतों के बाज़ार में नफ़रत नहीं मिला करती.. लेकिन नफ़रतों के बाज़ार में अक्सर मोहब्बत मिला करती है..
अगर मरने के बाद भी जीना चाहते हो तो एक काम जरूर कर जाना, या तो पढ़ने लायक कुछ लिख जाना, या लिखने लायक कुछ कर जाना..
ऐ आशिको का पेज है यहा दिन सूरज से, नही दीदार से हुआ करते है..
अजीब नींद मेरे नसीब में लिखी है.. पलकें बंद होती हैं तो दिल जाग जाता है..
इंसान के जिस्म का सबसे खूबसूरत हिस्सा दिल है और, अगर वो ही साफ़ ना हो तो चमकता चेहरा किसी काम का नहीं..
असल में वही जीवन की चाल समझता है.. जो सफ़र की धूल को गुलाल समझता है..
ऐ भगवान हिचकियों में कुछ तो फर्क डालना था, अब कैसे पता करूँ कि कौन सी वाली याद कर रही है..
Related Post:
- God Status Hindi
- Crazy Status for Whatsapp
- Cool Status In English
- Motivational Status In Hindi
- Positive Status In Hindi
- Friendship Status in Hindi
आपको मेरा WhatsApp status केसा लगा ये आप मुझे कमैंट्स बताये और अगर आपको कोई नयी व्हाट्सप्प स्टेटस की कलेक्शन चाहिए तो आप मुझे कमेंट कीजिये में आपके लिए नयी पोस्ट लिखूंगा। LifeQuoteses
Comments
Post a Comment