103+ Life Shayari In Hindi, Emotional Shayari In Hindi On Life [2020]

Life Shayari In Hindi: आपका स्वागत हे मेरी इस नयी पोस्ट में जिसमे में अपनी बेस्ट कलेक्शन शेयर करने वाला हु.ऐसा कलेक्शन आपने किसी भी साइट में नहीं देखा होगा. तो आप इस कलेक्शन को एन्जॉय करे और अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और सोशल मीडिया में भी शेयर कर सकते हे.

में आपके  साथ मेरा Best Life Shayari In Hindi का कलेक्शन शेयर कर रहा हु तो इस कलेक्शन को शेयर करे और एन्जॉय करे और आप इस कलेक्टिव को अपने Facebook Groups में और Twitter एंड और भी सोशल साइट्स में शेयर कर सकते हे.

Life Shayari In Hindi, Emotional Shayari In Hindi On Life (2020)

मौत एक सच्चाई है उसमे कोई ऐब नहीं
क्या लेके जाओगे यारों कफ़न में कोई जेब नहीं
life shayari in hindi, hindi mein shayari


वक्त बदल जाता है जिंदगी के साथ
जिंदगी बदल जाती है वक्त के साथ
वक्त नहीं बदलता दोस्तों के साथ
बस दोस्त बदल जाते हैं वक्त के साथ…
life shayari in hindi, hindi mein shayari


अपनी तक़दीर में तो कुछ ऐसा ही सिलसिला लिखा है,
किसी ने वक़्त गुजारने के लिए अपना बनाया,
तो किसी ने अपना बना कर वक़्त गुज़ार लिया……..
life shayari in hindi, hindi mein shayari


कोन किसका रकीब (enemy) होता है,
कोन किसका हबीब (friend) होता है
बन जाते रिश्ते -नाते जहा
जिसका नसीब होता है|
life shayari in hindi, hindi mein shayari


छू ले आसमान ज़मीन की तलाश ना कर,
जी ले ज़िंदगी खुशी की तलाश ना कर,
तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त,
मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश ना कर.
life shayari in hindi, hindi mein shayari


ज़िंदगी में अगर तुम अकेले हो तो प्यार करना सिख़लो,
और प्यार कर लिया हैं तो इज़हार करने भी सिख़लो.
अगर इज़हार करना नही सीखा तो,
ज़िंदगी भर प्यार के यादों में रोना सिख़लो….
life shayari in hindi, hindi mein shayari


ज़िंदगी में बार बार सहारा नही मिलता,
बार बार कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
है जो पास उसे संभाल के रखना,
खो कर वो फिर कभी दुबारा नही मिलता…
life shayari in hindi, hindi mein shayari


खूबसूरत है वो लब……जिन पर,
दूसरों के लिए कोई दुआ आ जाए!!
खूबसूरत है वो दिल जो किसी के,
दुख मे शामिल हो जाए !
life shayari in hindi, hindi mein shayari


कर्म तेरे अच्छे हे तो
किस्मत तेरी दासी है!


नियत तेरी अच्छी है तो
घर तेरा मथुरा कशी है!


चिकनी चुपड़ी बातों से, फितरत का पता नहीं चलता
अंदर क्या है बाहर क्या है, इसका पता नहीं चलता
जो मीठेपन का लेप चढ़ा कर प्यारी बातें करते हैं,
वो कटुता का कब रंग दिखादें, इसका पता नहीं चलता

good shayari on life

इश्क़ सभी को जीना सीखा देता है,
वफ़ा के नाम पर मरना सीखा देता है.
इश्क़ नही किया तो करके देखो,
ज़ालिम हर दर्द सहना सीखा देता है…


मन के कोरे कागज पर वो अरमानों की तस्वीर सजाते है.
मन खुशियों से भरकर आँखों में आंसू दे जाते है.
कभी कभी जीवन में………………….
दिल के सूने आँगन में आशाओं के फूल खिलाते है.
बंद पड़े साजों को वो गीत नया दे जाते है.
कभी कभी जीवन में………………….
दिल की अँधेरी दुनिया में एक चिराग नया जलाते है.
प्यार की बारिश करके वो इन्द्रधनुष सा रंग दे जाते है.
कभी कभी जीवन में………………….


जो गुज़र गया वो क्यों सोचें, आगे की बात करो
वीरानों की बातें क्यों सोचें, गुलशन की बात करो
पतझड़ की बातों को छोड़ो, नव वसंत की बात करो
जीवन नहीं दुबारा मिलता, सबके हित की बात करो


कागज़ पर रख कर खाना खाये तो भी कैसे….
खून से लथपथ आता है अखबार आजकल!


कड़ी से कड़ी जोङते जाओ तो जंजीर बन जाती है॥
मेहनत पे मेहनत करो तो तक़दीर बन जाती है।


रिश्ते चाहे कितने भी बुरे हो
लेकिन कभी भी उन्हे मत तोड़ना
क्यूकी पानी चाहे कितना भी गंदा हो
प्यास नही तो आग तो बुज़ाता ही हैं…

emotional shayari in hindi on life

सच्चे रिश्ते की खूबसूरती एक दूसरे की,
ग़लतियो को सहन करने में हैं
क्यू की बिना कमीयो का इंसान ढूँडने निकले
तो ज़िंदगी भर अकेले ही रह जाओगे…
latest
Famous Emotional Shayari In Hindi On Life


हर पल मे खुशी देती है मा,
अपनी ज़िंदगी से जीवन देती है मा,
भगवान क्या है!!! मा की पूजा करो जनाब,
क्यूकी भगवान को भी जनम देती है मा…


दिल का दर्द दिल तोड़ने वाले क्या जाने,
प्यार के रिवाज़ो को ज़माना क्या जाने,
होती कितनी तकलीफ़ लड़की पटाने मैं,
ये घर पे बैठा लड़की का बाप किया जाने. ..


शुबह होती नही शाम ढलती नही
नज़ाने क्या खूबी है आप मे के
आप को यादकिए बिना खुशी मिलती नही
……


खुद को ख़ुदा कहा और खुद ही ख़ुदा हो गए,
रिश्तों की कशमकश में खुद से जुदा हो गए !
बांचते रहे तमाम उम्र आईने में अपनी सूरत,
तन्हा रहे जिंदगी में और भीड़ में ही खो गए !!


अजीब तमाशा है मिट्टी के बने लोगों का यारो,
बेवफ़ाई करो तो रोते है और वफ़ा करो तो रुलाते है…

my life my shayari hindi

शायरी तो दिल की बात है,
होठों पे आये तो बाड़ी खास है,
और दिल मे रहे तो सब बकवास है.


कोई रास्ता नही दुआ के सिवा
कोई सुनता नही खुदा के सिवा
मैने भी ज़िंदगी को करीब से देखा है मेरे दोस्त
मुस्किल मे कोई साथ नही देता आँसू के सिवा


दोस्ती करो BSNL वाली से
प्यार करो IDEA वाली से.
बात करो airtel वाली से.
आँख लड़ाओ vodafone वाली से.
पर दोस्तो
शादी करना बिना मोबाइल वाली से.


एक दिन किसी ने पूछा —
कोई अपना तुम्हे छोड़ क चला जाये तो यूं क्या करोगे?
हमने कहा:
अपने कभी छोड़ के नहीं जाते और जो चले जाये वो अपने नहीं होते…..


सुबह का हर पल ज़िंदगी दे आपको
दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको
जहा गम की हवा छू कर भी न गुज़रे
खुदा वो जन्नत से ज़मीन दे आपको


सूरज आग उगलता है
सहना धरती को पड़ता है
मोह्हबत निगाहे कराती है
सहेना दिल को पड़ता है…


अपनो को दूर होते देखा ,
सपनो को चूर होते देखा !
अरे लोग कहते हे फ़िज़ूल कभी रोते नही ,
हमने फूलोँ को भी तन्हाइयोँ मे रोते देखा!


कोई बुक ऐसी मिलती जिस पे दिल लूटा देते
हर सब्जेक्ट ने दिमाग़ खाया किसी 1 को निपटा देते
अब syllabus देख कर ये सोचते हें की
एक महीना ओर होता तो दुनिया हिला देते.


विश्वास और प्रेम में एक समानता है,
दोनों में से किसी को भी जबरदस्ती पड़ा किया नहीं जा सकता…


टूटा हो दिल तो दुःख होता है
करके मोहह्बत ये दिल रोता है |
दर्द का एहसास तो तब होता है आपको……
जब किसी से मोहह्बत हो और उसके दिल में कोई और होता है

deep shayari on life

कभी पहली बार स्कूल जानेमे डर लगता था…आज अकेले ही दुनिया घूम लेते हे ।।
पहले 1st नंबर लानेके लिए पढ़ते थे, आज कमाने के लिए पढ़ते हें !!
best Emotional Shayari In Hindi On Life
Best Emotional Shayari In Hindi On Life


गरीब दूर तक चलता हे… खाना खाने के लिए…
अमीर दूर तक चलता हे … खाना पचाने के लिए …


कीसी के पास खाने के लिये एक वक्त की रोटी नहीं हे …..
कीसी के पास रोटी खाने के लिए वक़्त ही नहीं हे …


कोई लाचार हे इस लिए बीमार हे, कोई बीमार हे इस लिये लाचार हे
कोई अपनों के लिए रोटी छोड देता हे, कोई रोटी के लिए अपनों को छोड़ देता हे


ये दुनीया भी कितनी निराली हे .. कभी वक़्त मीले तो सोचना…



कभी छोटी सी चोट लगनेपे रोते थे, आज दिल टूट जाने पर भी संभल जाते हें!
पहेले हम दोस्तों के सहारे रहते थे, आज दोस्तों की यादो मे रहते है!
पहले लड़ना मारना रोज़ का काम था, आज एक बार लड़ते हें तो रिश्ते खो जाते हे!


सच में जिन्दगीने बहुत कुछ सिखादिया, जाने कब हम को इतना बड़ा बना दिया
……

Read Related Post:
  • Khatarnak Attitude Status
  • Royal Attitude Status
  • FB Status In Hindi
  • Dosti Status In Hindi
क्या बनाने आये थे और क्या बना बैठे
कहीं मंदिर बना बैठे तो कहीं मस्जिद बना बैठे
हमसे तो जात अछि उन परिंदों की
जो कभी मंदिर पे जा बैठे तो कभी मस्जिद पे जा बैठे


हस्ती मिट जाती है आशियाँ बनाने मे,
बहुत मुस्किल होती है अपनो को समझाने मे,
एक पल मे किसी को भुला ना देना,
ज़िंदगी लग जाती है किसी को अपना बनाने मे…

sad life shayari in hindi

बड़ी मुश्किल से बना हूँ टूट जाने के बाद,
मैं आज भी रो देता हूँ मुस्कुराने के बाद
तुझसे मोहब्बत थी मुझे बेइन्तहा लेकिन,
अक्सर ये महसूस हुआ तेरे जाने के बाद
अब तक ढून्ढ रहा हूँ मैं अपने अन्दर के उस शख्स को,
जो नज़र से खो गया है नज़र आने के बाद


चाँदनी चाँद करता है चमकना सितारोँ को पडता है
मोहब्बत आँखे करती है तडपना दिल को पडता है|


नज़र को नज़र की खबर ना लगे,
कोई अच्छा भी इस कदर ना लगे,
आपको देखा है बस उस नज़र से,
जिस नज़र से आपको नज़र ना लगे.


कभी खुशी की आशा, कभी गम की निराशा,
कभी खुशियों की धूप, कभी हक़ीक़त की छाया,
कुछ खोकर कुछ पाने की आशा., शायद यही है ज़िंदगी की सही परिभाषा……


खोकर पाने का मज़ा ही कुछ ओर है,
रोकर मुस्कुराने का मज़ा ही कुछ ओर है,
हार तो ज़िंदगी का हिस्सा है मेरे दोस्त,
हारने के बाद जीतने का मज़ा ही कुछ ओर है…


मेरा दर्द किसी की हसने की वजह जरुर बन सकता है!
लेकिन मेरी हसी किसी के दर्द की वजह नहीं बननी चाहिए!


लोगों ने कहा की मैं शराबी हूँ,
मैने कहा उन्हो ने आँखों से पिलाइ है.
लोगों ने कहा की मैं आशिक़ हूँ,
मैने कहा आशिक़ी उन्हो ने सिखाई है.
लोगों ने कहा राहुल तू शायर दीवाना है,
मैने कहा उनकी मोहब्बत रंग लाई है.


कभी किसी से प्यार मत करना
हो जाए तो इनकार मत करना
निभा सको तो चलना उसकी राह पर
वरना किसी की ज़िंदगी बरबाद मत करना


प्यार मे कोई दिल तोड़ देता है
दोस्ती मे कोई भरोसा तोड़ देता है
ज़िंदगी जीना तो कोई गुलाब से सीखे
जो  खुद टूट कर दो दिलों को जोड़ देता है…


चाहने से कोई चीज़ अपनी नही होती,
हर मुस्कुराहट खुशी की नही होती,
अरमान तो भूख होती है दिल मे,
मगर कभी वक़्त तो कभी किस्मत सही नही होती….

school life shayari in hindi

उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको
हम तो कुछ भी देने के बाबिल नहीं,
देनेवाला हज़ार खुशिया दे आपको!


सपने वो नही जो नींद मे आए,
सपने वो हे जिसे पूरे किए बिना नींद ना आए.


चंपा के दस फुल, चमेली की एक कली,
मुरख की सारी रात, चतुर की एक घडी


चाहने से कोई चीज़ अपनी नही होती,
हर मुस्कुराहट खुशी नही होती,
अरमान तो भूख होती है दिल मे,
मगर कभी वक़्त तो कभी किस्मत सही नही होती….
Emotional Shayari In Hindi On Life
Emotional Shayari In Hindi On Life


जिन्दगी में सब किस्मतका खेला है,
जिसमे मुस्केलीयो का जमेला है,
खुशियोंमें दोस्तोका लगता मेला है,
पर गम में हर आदमी अकेला है…


दिल होता है बड़ा नादान,
सेहता है ये मुश्किलों के तूफान,
उसपे कुरबान मेरे दिलोजान,
पर वो है इस बात से अनजान


एक लड़का बेचारा, गम का मारा,
गलियोमे फिरता था बनके आवारा,
अपनी माँ का वो था दुलारा,
पर एक लड़की के प्यारमे वो अपना दिल हारा,
छोड़ के चली गयी वो लड़की उसे,
जिसके नाम कर दिया था उसने अपना जीवन सारा,
न जाने कैसे होगा अब उसका गुजारा,
कोई तो होगा जो देगा उसे सहारा,
एक लड़का बेचारा, गम का मारा,
गलियोमे फिरता था बनके आवारा,


प्यार में मिलते है दर्द हज़ार,
उसके चक्करमें न पड़ना मेरे यार


ज़िन्दगी का भरोसा नहीं,
दुनिया का यकीन क्या करें,
आज की यारी मतलब की,
कोई किसी के लिए क्यूँ मरे |
भाई भाई से करे धोखा,
गैरों से उम्मीद ना रही,
माना के यह कल युग है,
मगर प्यार जिंदा है कहीं ना कहीं 

Life Shayari In Hindi For Whatsapp

ज़िन्दगी वो जो गुज़र जाये,
आंसू वो जो बह जाये,
ख़ुशी वो जो मिल जाये,
ग़म वो जो बीत जाये,
मगर दोस्त वो जो हमेशा साथ निभाऐ |


चाहने से कोई चीज़ अपनी नही होती,
हर मुस्कुराहट खुशी की नही होती,
अरमान तो भूख होती है दिल मे,
मगर कभी वक़्त तो कभी किस्मत सही नही होती….


उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको
हम तो कुछ भी देने के बाबिल नहीं,
देनेवाला हज़ार खुशिया दे आपको


सपने वो नही जो नींद मे आए,
सपने वो हे जिसे पूरे किए बिना नींद ना आए.


जिन्दगी में सब किस्मतका खेला है,
जिसमे मुस्केलीयो का जमेला है,
खुशियोंमें दोस्तोका लगता मेला है,
पर गम में हर आदमी अकेला है…


दिल होता है बड़ा नादान,
सेहता है ये मुश्किलों के तूफान,
उसपे कुरबान मेरे दिलोजान,
पर वो है इस बात से अनजान


एक लड़का बेचारा, गम का मारा,
गलियोमे फिरता था बनके आवारा,
अपनी माँ का वो था दुलारा,
पर एक लड़की के प्यारमे वो अपना दिल हारा,
छोड़ के चली गयी वो लड़की उसे,
जिसके नाम कर दिया था उसने अपना जीवन सारा,
न जाने कैसे होगा अब उसका गुजारा,
कोई तो होगा जो देगा उसे सहारा,
एक लड़का बेचारा, गम का मारा,
गलियोमे फिरता था बनके आवारा,

Life Shayari In Hindi For FB

प्यार में मिलते है दर्द हज़ार,
उसके चक्करमें न पड़ना मेरे यार


ज़िन्दगी का भरोसा नहीं,
दुनिया का यकीन क्या करें,
आज की यारी मतलब की,
कोई किसी के लिए क्यूँ मरे |
भाई भाई से करे धोखा,
गैरों से उम्मीद ना रही,
माना के यह कल युग है,
मगर प्यार जिंदा है कहीं ना कहीं |


ज़िन्दगी वो जो गुज़र जाये,
आंसू वो जो बह जाये,
ख़ुशी वो जो मिल जाये,
ग़म वो जो बीत जाये,
मगर दोस्त वो जो हमेशा साथ निभाऐ |


बैठे बैठे ज़िन्दगी बरबाद ना की जिए,
ज़िन्दगी मिलती है कुछ कर दिखाने के लिए,
रोके अगर आसमान हमारे रस्ते को,
तो तैयार हो जाओ आसमान झुकाने के लिए 


कई लोग मिलेंगे इस दुनिया में,
मगर कोई कोई दिल के पास होगा,
एक ऐसा भी आयेगा ज़िन्दगी में,
जो सारी दुनिया से ख़ास होगा |


जाने क्यूँ लोग हमें आज़माते है,
कुछ पल साथ रह कर भी दूर चले जाते है,
सच्च ही कहा है कहने वाले ने,
सागर के मिलने के बाद लोग बारिश को भूल जाते है |


ज़िन्दगी हसीन है ज़िन्दगी से प्यार करो,
है रात तो सुबह का इंतज़ार करो,
वोह पल भी आयेगा जिसका इंतज़ार है आपको,
बस रब पर भरोसा और वक़्त पर ऐतबार करो |


हम हवा नही जो खो जाएँगे,
वक़्त नही जो गुज़र जाएँगे,
हम मौसम नही जो बदल जाएँगे,
हम तो आँसू है जो खुशी और गम दोनो मे साथ निभाएँगे.


ज़िंदगी तो बेवफा है
एक दिन ठुकराएगी
मौत एक सच्ची महबूबा है
एक दिन ज़रूर आएगी


जब दो दिलो की मुलाकात होती है
तो प्यार की शुरुआत होती है
लेकिन जब शादी होती है
तो सच्चे प्यार की पहचान होती है


कभी एक लम्हा ऐसा भी आता है,
जिस मे बिता हुआ कल नज़र आता है,
बस यादें रह जाती है याद करने क लिए,
और….
वक़्त सब कुछ लेकर गुजर जाता है..


कोशिश करो की कोई आपसे ना रूठे,
जिंदगी मैं आपका साथ ना छूटे,
रिस्ता कोई भी हो, उसे ऐसे निभाओ की,
उस रिस्ते की दोर जिंदगी भर ना टूटे.


जिसने हमको चाहा, उसे हम चाह न सके,
जिसको चाहा उसे हम पा न सके,
यह समजलो दिल टूटने का खेल है,
किसी का तोडा और अपना बचा न सके!


जाम पे जाम पीने से क्या फायदा,
रात गुज़री तो उतर जायेगी,
किसी की आंखोसे पीओ|
खुदा की कसम,
उम्र सारी नशे में गुज़र जायेगी!


किसी की चाहत मे इतने पागल ना हो,
हो सकता हे वो तुम्हारी मंज़िल ना हो,
उसकी मुस्कुराहट को मोहब्बत ना समझो,
कहीं ये मुस्कुराना उसकी आदत ना हो…!!


जिये हुए लम्हो को ज़िंदगी कहते है, जो दिल को सुकून दे उसे खुशी कहते है,
जिसके होने की ख़ुसी से जिंदगी मिले ऐसे ही रिस्तो को हम दोस्ती कहेते है


तुम करोगे याद एक दिन इस प्यार के ज़माने को,
चले जाएँगे जब हम कभी ना वापस आने को.
करेगा महफ़िल मे जब ज़िक्र हमारा कोई,,,,
तो तुम भी तन्हाई ढूंढोगे आँसू बहाने को…


बहुत कुछ सीखा जाती है ज़िंदगी,
हंसा के रुला जाती है ज़िंदगी..
जी सको जितना उतना जी लो दोस्तों,
क्यूकी बहुत कुछ बाकी रहता है,
और ख़तम हो जाती है ज़िंदगी.


.तारों मे अकेला चाँद जगमगाता है,
मुस्किलों मे अकेला इंसान ही डगमगाता है,
काँटों से मत घबराना मेरे दोस्त,
क्यूकी काँटों मे ही एक गुलाब मुस्कुराता है.


चेहरे की हँसी से हर गम छुपाओ,
बहुत कुछ बोलो पर कुछ ना बताओ,


खुद ना रूठो कभी पर सबको मनाओ,
राज़ है ये ज़िंदगी का बस जीते चले जाओ

Read Related Post:
  • Amazing Whatsapp Status
  • Hindi Attitude Status
  • Cute WhatsApp Status
  • Crazy Whatsapp Status
  • Cool Status In English
आपको मेरा ये Best Life Shayari कलेक्शन केसा लगा.अगर आपको मेरा ये बेस्ट कलेक्शन पसंद लगा हो तो आप मुझे कमेंट करके बता सकते पसंद हे और आप इस साइट को Bookmark कर लीजिये ताकि आपको हर रोज नए Whatsapp Status और शायरी मिल सके.

Comments

Popular posts from this blog

195+ Best Happy Birthday Wishes, Whatsapp Status, Shayari

101+ Attitude Status In English For Whatsapp [Fresh And Latest]

ha mera har lamha chura liya aapne