100+ Romantic Shayari In Hindi For Girlfriend | Romantic Status



Romantic Shayari In Hindi For Girlfriend, romantic status in hindi, romantic sms in hindi for girlfriend
Dosto Aaj me aapke liye laya hu mera best collection jo ki he romantic Shayari in hindi or isme aapko images bhi milegi to aap is romantic Shayari images ko aap sabhi social site me share kar sakte he or aapni girlfriend ya boyfriend ko share karke impress bhi kar sakte he. Love Status | FB Status.

Best Romantic Shayari In Hindi For Whatsapp And FB

इंसान अगर प्यार मे गिरा,
तो गम मे पड़ ही जाता है,
क्यूकी प्यार चाहे जितना भी करो,
थोड़ा सा तो कम पड़ा ही जाता है.....


इक शाम आती है तेरी याद ले कर,
इक शाम जाती है तेरी याद ले कर,
हुमको तो उस शाम का इंतेज़ार है,
जो आए तुम्हे अपने साथ ले कर..
very romantic shayari, romantic status in hindi, romantic sms in hindi for girlfriend


इकरार में शब्दों की एहमियत नही होती,
दिल के जज़्बात की आवाज़ नही होती,
आँखें बयान कर देती हैं दिल की दास्तान,
मोहब्बत लफ़्ज़ों की मोहताज़ नही होती...


इतना प्यार ना कर के इश्क़ भी,
रो पड़ेगा तेरी वफ़ा देख कर,
तुम मिलो ना मिलो पर,
रब ज़रूर जल उठेगा,
तुम्हारा जुनून देख कर...


इत्तेफ़ाक़ से यह हादसा हुआ है
चाहत से मेरा वास्ता हुआ है
दूर रह कर बड़ा बेताब था दिल
पास आ कर भी हाल बुरा हुआ है।
2 line romantic shayari in hindi, romantic status in hindi, romantic sms in hindi for girlfriend


इत्तेफ़ाक़ से ही सही मगर मुलाकात हो गयी;
ढूंढ रहे थे हम जिन्हें आखिर उन से बात हो गयी;
देखते ही उन को जाने कहाँ खो गए हम;
बस यूँ समझो दोस्तो वहीं से हमारे प्यार की शुरुआत हो गयी।


इन्तेजार में उनके सुबह -शाम करते हे,  मुलाक़ात के लम्हों को बदनाम करते हे .गैर के साथ वो महफ़िलो में मशरूफ हे,  हम खिलवत अपनी अपने नाम करते हे .

sher o shayari in hindi on love

इशारों का इशारों से जवाब आ गया,
प्यारी की नज़र का जवाब प्यार से आ गया...
romantic shayari for wife, romantic status in hindi, romantic sms in hindi for girlfriend


इश्क का जिसको ख्वाब आ जाता है
समझो उसका वक़्त खराब आ जाता है
महबूब आये या न आये
पर तारे गिनने का तो हिसाब आ ही जाता है!


इश्क की बेमिसाल मूरत हो आप,
मेरी ज़िंदगी की एक ज़रूरत हो आप,
फूल तो बहोत प्यारे होते ही हे,
पर फूलो से भी बहोत खूबसूरत हो आप...


इश्क के रिश्ते कितने अजीब होते है?
दूर रहकर भी कितने करीब होते है;
मेरी बर्बादी का गम न करो;
ये तो अपने अपने नसीब होते हैं! 
romantic shayari for bf, romantic status in hindi, romantic sms in hindi for girlfriend


इश्क मोहब्बत तो सब करते हैं!
गम - ऐ - जुदाई से सब डरते हैं
हम तो न इश्क करते हैं न मोहब्बत!
हम तो बस आपकी एक मुस्कुराहट पाने के लिए तरसते हैं!


इश्क है वही जो हो एक तरफा
इजहार है इश्क तो ख्वाईश बन जाती है
है अगर इश्क तो आँखों में दिखाओ
जुबां खोलने से ये नुमाइश बन जाती है।


इश्क़ ऐसा करो की धड़कन मे बस जाए,
साँस भी लो तो खुश्बू उसी की आए,
प्यार का नशा आँखों पे छा जाए,
बात कुछ भी ना हो पर नाम उसी का आए...
romantic shayari for her, romantic status in hindi, romantic sms in hindi for girlfriend


इश्क़ करते हो जिनको उसको आज़ाद करदो,
इश्क़ को तोलने का तरज़ू नही हे,
इश्क़ का मारा आशिक़ खिछा चला आएगा,
अगर नही आया तो समजना के वो किसी और का हे... 

romantic hindi shayari for lover

इश्क़ छुपता है छुपाने से कहाँ,
यह खुद बे खुद सामने आता है,
नही बचता इस से कोई भी कभी,
यह सब को ही बड़ा तड़पाता है...


इश्क़ ने हमे बेनाम कर दिया,
हर खुशी से हमे अंजान कर दिया,
हमने तो कभी नही चाहा के हमे भी मोहब्बत हो,
लेकिन आप की एक नज़र ने हमे नीलाम कर दिया...
hindi shayari romance, romantic status in hindi, romantic sms in hindi for girlfriend


इश्क़ मे उनके जान देके,
हम भी दिखा देते मगर,
तभी याद आया की,
मोहब्बत तो अंधी होती है...


इश्क़ में ना जाने कब हम हद से गुज़र गये,
कई सारे ख्वाब मेरी आँखों में भर गये....


इश्क़ हो हमसे ही उनको ये ज़रूरी तो नही,
एक जेसी हालत हो दोनो की ये ज़रूरी तो नही,
तन्हाईया मेरी सदा याद करती हे जिन्हे,
ज़रूरत हो उनको भी मेरी ज़रूरी तो नही...
love shayari for bf in hindi, romantic status in hindi, romantic sms in hindi for girlfriend


इश्क़ का इम्तिहान आसान नही,
प्यार सिर्फ पाने का नाम नही,
मुदते बीत जाती है किसी के इंतजार में,
ये सिर्फ लम्हे दो लम्हे का काम नही...


इश्क़ फिर वो रंग लाया है कि जी जाने ह
दिल का ये रंग बनाया है कि जी जाने है
नाज़ उठाने में जफ़ाएं तो उठाई लेकिन
लुत्फ़ भी ऐसा उठाया है कि जी जाने है।

best hindi shayari for love

इश्क़ में हर लम्हा ख़ुशी का एहसास बन जाता है;
दीदार-ए-यार भी खुदा का दीदार बन जाता है;
जब होता है नशा मोहब्बत का;
तो अक्सर आईना भी ख्वाब बन जाता है।
best hindi shayari for lover, romantic status in hindi, romantic sms in hindi for girlfriend


इस कदर हम उनकी मोहब्बत में खो गए,
कि एक नज़र देखा और बस उन्हीं के हम हो गए,
आँख खुली तो अँधेरा था देखा एक सपना था,
आँख बंद की और उन्हीं सपनो में फिर सो गए


इस दिल की ख्वाहिश को नाम क्या दू,
मोहब्बत का उनको पैगाम क्या दू,
इस दिल मे दर्द नही यादे हे उनकी,
अगर यादे मूज़े दर्द दे तो इल्ज़ाम क्या दू...


इस दिल की हर धड़कन का एहसास हो तुम;
तुम क्या जानो हमारे लिए कितने ख़ास हो तुम;
जुदा होकर तुमने हमे मौत से भी बदतर सज़ा दी है;
फिर भी इस तड़पते हुए दिल ने तुम्हें खुश रहने की दुआ दी है।
love couple shayari in hindi, romantic status in hindi, romantic sms in hindi for girlfriend


इस दुनिया में मोहब्बत कि तक़दीर बदलती हे,
शीशा तो वोही रहता हे पर तस्वीर बदलती हे...


उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको!
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको!
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं है!
देने वाला हज़ार खुशिया दे आपको! 

hindi me shayari love

उतर के देख मेरी चाहत की गहराई मै,
सोचना मेरे बारे मै रात की तन्हाई मै,
अगर हो जाए मेरी चाहत का एहसास तुम्हे,
तो मिलेगा मेरा अक्स तुम्हे अपनी ही परछाई मै…
sad love hindi shayari for girlfriend, romantic status in hindi, romantic sms in hindi for girlfriend


उदास नहीं होना, क्योंकि मैं साथ हूँ!
सामने न सही पर आस-पास हूँ!
पल्को को बंद कर जब भी दिल में देखोगे!
मैं हर पल तुम्हारे साथ हूँ!


उनकी मोहब्बत मे मेरी अनकही बातें,
गुजर गई ना जाने कितनी रोते हुए रातें,
फिर भी उन बातों को दिल भूल नही पाता है..


उनके आने के इंतज़ार में हमनें
सारे रास्ते दिएँ से जलाकर रोशन कर दिए!
उन्होंने सोचा कि मिलने का वादा तो रात का था
वो सुबह समझ कर वापस चल दिए।
shayari on love in hindi with images, romantic status in hindi, romantic sms in hindi for girlfriend


उनके दीदार के लिए दिल तड़पता है
उनके इंतज़ार में दिल तरसता है
क्या कहें इस कमबख्त दिल को अब
अपना होकर भी जो किसी और के लिए धड़कता है।


उन्हे इज़हार करना नही आया,
उन्हे हमे प्यार करना नही आया,
हम बस देखते ही रह गये,
और वक़्त को थमना नही आया,
वो चलते चलते इतने दूर चले गये,
हमे रोकना भी नही आया...  


उन्हे ये परेशानी हे के वो हर किसी को देखकर मुस्कुराते हे,
वो नादान ये नही समजते के हमे हर चहेरे मे वो नज़र आते हे...        
romantic shayari in hindi for girlfriend, romantic status in hindi, romantic sms in hindi for girlfriend


उन्हें चाहना हमारी कमजोरी है,  उनसे कह नही पाना हमारी मजबूरी है,  वो क्यूँ नही समझते हमारी खामोशी को,  क्या प्यार का इज़हार करना जरूरी है.


उसका वादा भी अजीब था,
कि जिन्दगी भर साथ निभायेंगे,
मैंने भी ये नहीं पुछा की
मोहब्बत के साथ या यादों के साथ...

best love hindi shayari

उसकी सादगी की कोई इंतेहा नही है,
यही तो मेरे प्यार की वजह रही है,
माना के उसमे खास कुछ बी नही,
पर जो है उसमें वो किसी और में बी तो नही है...
girlfriend ke liye shayari, romantic status in hindi, romantic sms in hindi for girlfriend


उसके चेहरे पर इस क़दर नूर था
कि उसकी याद में रोना भी मंज़ूर था
बेवफा भी नहीं कह सकते उसको ज़ालिम
प्यार तो हमने किया है वो तो बेक़सूर था।


उसके ना होने से कुछ भी नहीं बदला मुझ में;
बस जहाँ पहले दिल रहता था वहाँ अब सिर्फ दर्द रहता है


उसने देखा ही नहीं अपनी हथेली को कभी
उसमे हलकी सी लकीर मेरी भी थी!


ए खुदा मोहूबत भी तूने अजीब चीज बनाए है,  तेरे ही बन्दे तेरी मस्जिद में तेरे ही सामने रोते है,  लेकिन तुजे नहीं किसी और को पानेके लिये.
hindi romantic shayari for boyfriend, romantic status in hindi, romantic sms in hindi for girlfriend


एक आस, एक एहसास, मेरी सोच और बस तुम,
एक सवाल, एक मजाल, तुम्हारा ख़याल ओर बस तुम....


एक जनाजा और एक बारात टकरा गए
उनको देखने वाले भी चकरा गए
ऊपर से आवाज आई-ये कैसी विदाई है
महबूब की डोली देखने साजन कि अर्थी भी आई है।


एक टूटे हुए दिल की आवाज़ मुझे कहिए
सुर जिसमें है सब गम के, वो साज़ मुझे कहिए
मैं कौन हूँ और क्या हूँ किसके लिए ज़िंदा हूँ
मैं खुद भी नही समझी वो राज़ मुझे कहिए.

best shayari of love in hindi

एक तनहा रात में आपकी याद आयी,
याद भुलाने के लिए हमने १ मोमबत्ती जलाई,
उफ़ वो मोमबत्ती क्या क़यामत लायी,
उठते धुए ने भी आपकी तस्वीर बनायीं..


एक साथ तेरा पाने को हम दुआ माँगते है,
एक तुझसे मुलाक़ात का हम सपना सजाते है,
जाने कितनी चाहत है तुझसे
जाने जा ये खुद को समझकर भी नही समज पाते है...


एहसास के दामन मे कभी आँसू गिरा के देखो,
इश्क़ कितना सच्चा हे कभी आज़मा कर देखो,
मोहब्बत को भूल कर क्या होगी दिल की हालत,
कभी कोई आईने को ज़मीन पर गिरा कर देखो...


ऐ आशिक तू सोच तेरा क्या होगा
क्योंकि हशर की परवाह मैं नहीं करता
फनाह होना तो रिवायत है तेरी
इश्क़ नाम है मेरा मैं नहीं मरता।


ऐसा जगाया आपने कि अब तक ना सो सके
यूँ रुलाया आपने कि महफ़िल में हम ना रो सके
ना जाने क्या बात है आप में सनम
माना है जबसे तुम्हें अपना किसी के ना हम हो सके।

Related Post:
  • True Love Status in hindi
  • Love Shayari in hindi
  • Hindi Love Shayari for girlfriend
  • Hindi Romantic Status
  • Funny status in hindi
aapko mera ye romantic Shayari hindi ka collection kesa laga ye muje comment ke jariye bataye or is site ko bookmark kar lijiye Taki aapko har roj nayi Shayari ke collection mil sake.

Comments

Popular posts from this blog

195+ Best Happy Birthday Wishes, Whatsapp Status, Shayari

101+ Attitude Status In English For Whatsapp [Fresh And Latest]

ha mera har lamha chura liya aapne